Home » Broken Heart Status
kash apne begane na hote
Name -a-afsane na hote
Jindagi gair na hoti
Or dil todne ke bahane na hote
~ nafeesha ali
काश अपने बेगाने न होते
नाम-ए-अफसाने न होते
जिंदगी गैर ना होती
और दिल तोड़ने के बहाने ना होते
~ नफीशा अली
Kaun kahata hai haime dard nahi hota
Kaun kahta hai hamara dil nahi tutata.
Dard bhi hota hai dil bhi tutata hai
Par ye sab dekhane wala koi nahi hota
~ Kamini
कौन कहता है हमें दर्द नहीं होता
कौन कहता है हमारा दिल नहीं टूटता।
दर्द भी होता है दिल भी टूटता है
पर ये सब देखने वाला कोई नहीं होता
~ कामिनी
कुछ दर्द जो दिल में घर कर गए…
कुछ आसूँ जो आँखों से छलक गए…
अपने दिल का दर्द हम बताते भी किसको…?
जब अपने ही उन आँसुओं की वजह बन गए!!
~ आयुषी शर्मा
ऐतबार – ए – मोहब्बत में इस कदर टूटे है, कि……..,
सुकून-ए-दिल की तलाश में ना जाने कहां-कहां भटके है
~ आयुषी शर्मा
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर, अब किसी और पर नहीं होता
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में, की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
~ Rishabh Agnihotri

इस बार वो मुझे लुटे……………., तो पूरी तरह लुटे
आवाज़ किसी को ना आये मगर दिल पूरी तरह टूटे
~ मुदित कौशिक
वो आये हमारी कब्र पर और दीया बुझा कर चल दिए…
निशां तो मिटा ही दिया था, रूह को भी रुला कर चल दिए
एक घूँट शराब की जो मैंने लबों से लगायी,
तो आया समझ कि इससे भी कड़वी है तेरी सच्चाई।
कर दे कमाल और कुछ ऐसा लिख ए- मेरे टूटे दिल
जिसे पढ़कर वो रोये भी ना और चैन से सोये भी ना
~ श्याम भारद्वाज
जितना चाहो तोड़ लो तुम मुझे आज…….
मै शीशा हूँ टूट कर भी खनक छोड़ जाऊंगा