दोस्तों आज हम आपसे बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले कलेक्शन के साथ Maa Baap Status शेयर करने जा रहे हैं, जो की आपको बेहद पसंद भी आएगी।
दोस्तों आप सभी ने भी अपने जीवन में कभी ना कभी ये बात जरूर सुनी होगी की भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता हैं, इसलिए भगवान ने इंसान का ख्याल रखने के लिए माता-पिता को बनाया हैं। हमारे वेद, शास्त्र और ग्रंथों में भी माता पिता को भगवान का रूप बताया गया हैं। माता-पिता का हर इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान होता हैं। पिता के धैर्य एवं माँ की ममता की तुलना संसार का कोई भी प्राणी नही कर सकता। माता-पिता ही ऐसे शख्स हैं जो हमारे जीवन की हर छोटी – बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाले और खूबसूरत इंसान होते हैं। हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका हमेशा अलग होती हैं और जीवन में शामिल दूसरे लोगों से अनमोल होते हैं। आप इस दुनिया में जितने भी सफल व्यक्तियों को देखेंगे तो उनकी सफलता में उनके माता-पिता का अहम किरदार होता हैं। वे अपने माता-पिता से प्रेरणा पाकर और उनके आदर्शों पर चलकर ही अपने जीवन में कामयाबी को छूते हैं। दोस्तों बहुत दुःख की बात हैं की आजकल बहुत से लोग भगवान स्वरूप अपने माँ बाप की इज्जत नहीं करते और उनका वृद्धावस्था में ध्यान नहीं रखते, जो व्यक्ति अपने वृद्ध माँ बाप की देखभाल नही करता, उनकी सेवा नही करता तथा अपने जीवन में सफलता या मोक्ष की प्राप्ति के लिए चारों धाम की यात्रा पर जाता हैं, वो सब निष्फल हैं।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको माता पिता से सम्बंधित सभी प्रकार के माता पिता स्टेटस मिलेंगे जैसे की I Love Mom Dad Quotes in Hindi Language, 2 Line Maa Baap Shayari Images, Short Parents Status in Hindi Fonts for Whatsapp, Facebook & Instagram Updations, मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स इमेजेस, मम्मी पापा के लिए प्यार भरी शायरी और कोट्स हिंदी भाषा में, दो लाइन में माता पिता पर सुविचार और पेरेंट्स शायरी सन्देश, Motivational One Liner Parents Love Quotes and Sayings about Father & Mother, Mummy Papa Status for Loving Daughter & Son, Inspirational Maa Baap Quotes & Messages for Children about Life, Heart Touching Mom Dad Status for Kids हिंदी में प्रस्तुत किए गये हैं, जिन्हें आप उनके जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर कर सकते हैं।
Maa Baap Status for whatsapp | I Love My Parents Quotes in Hindi
Heart Touching Maa Baap Status in Hindi about Parents
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
Click For –
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
Parents Status in Hindi | मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स और शायरी सन्देश
I Love My Parents Status in Hindi for Children
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
जरूर देखिये – फ्रेंडशिप स्टेटस
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं।
इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
याद रखना –
माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूढ़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
Short Mummy Papa Shayari | माता पिता पर सुविचार
Parents Quotes in Hindi | Mata Pita Ka Pyar Quotes
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
माँ और पिता ऐसे होते हैं, जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
माँ की दुआएं और पिता का प्यार
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार।
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में वो लोग,
जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता हैं।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैं तकदीर का लिखा देखुँ,
बस अपनी माँ-पिता की ”मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हूँ की “मेरी तकदीर” बुलँद हैं।
रुलाना हर किसी को आता है, हँसाना हर किसी को आता हैं
रुला के जो मना ले पापा, रुला के जो खुद रो परे, वो माँ।
सारे रिश्तों को निभा कर देखा
माँ बाप के जैसा कोई अपना नहीं देखा।
भीड़ बहुत होगी
और नजर माँ बाप ही आएंगे।
जैसे जैसे उम्र गुजरती हैं, एहसास होने लगता हैं
माँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे।
वक़्त ने मुझे अच्छी तरह से समझाया के
सिवाए तेरे माँ बाप के कोई भी तेरे साथ मुख्लिस नहीं।
जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता…
और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता।
हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह
मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ।
मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता…
क्योंकि हम माँ बाप के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में, और बेटा Status लिखता है।
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने,
माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
“दुनिया में बस एक मां❤ बाप ही हैं ऐसे जो 👱
आपको दुनिया में सबसे ज्यादा कामयाब 🚘
✈देखना चाहते है।
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है।
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
ना गिन के दिया, ना तोल के दिया,
मेरी माता पिता ने जो भी दिया
दिल खोल के दिया।
ईश्वर का सबसे
अनमोल तोहफा
हमारे माता पिता है।
भगवान से बड़े माता पिता होते हैं
क्योंकि भगवान सुख दुख दोनों देते हैं
परंतु माता-पिता सिर्फ सुख देते हैं।
ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकूँ।
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी है,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोंका है
जो चेहरे से शिकवा की बूँदों को सोख लेता है।
ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,
माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,
और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का ताला,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।
प्यारे खुदा,
बस इतनी सी विश है मेरी,
के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,
और सारी खुशियाँ,
उनकी हो जाए।
कुछ पल बैठा करो,
माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती,
मोबाइल के पास।
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो,
वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो।
माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।
जमाने की धूप सर पर पड़ी तो समझ आया,
कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत है,
अरे कब की मार डालती ये दुनिया कम्बख्त हमें,
माँ-बाप की दुआओं में असर बहुत हैं।
उस माँ बाप के सामने अकड़ के मत चलो
जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।
बच्चों के कंधों पर भार देखकर
अपने कंधों को आगे कर देते है
माँ-बाप भगवान का वो आशीष होते है
जो अपने बच्चो के दर्द को पल भर में हर लेते है।
हजारो रिश्ते निभाए हमने
लेकिन “माता-पिता” जैसा कोई नहीं।
कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है
लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है…
जो अपने माता-पिता को साथ रखता है।
बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ
कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे।
जरूर देखें – जीवन की सच्चाई पर लाइफ कोट्स इमेजेस हिंदी भाषा में
Nice
Thank You so much sir for this nice article. May god give our parents healthy and long-life.
Marvelous
aacha likha hai bhai bhohat
Nice
Shauri Is nice but was finding poem they are showing shayri.
BUT LOVE YOU BEBE BAPU
Mom &dad
Love you yll😢
Very very nice mom dad shayri,
I like it,
It so very very good,
Mere maa baap mere liye bhagban hai…
Gjb
Very nice
I Love My Father And Mother
Maa baap bhagwaan se upar hai.inki avhelena kabhi mat karo.varna jindagi bhar ro ge
Sahi kaha he aapne ye to sach he ki bhagwan he dharati pe roop maa baap ka vidhata ki pehchan he
Mere papa
Nice
Very nice
Mother Father ke liye bahut hi behtarin shayari
Accha ji
very nice status all I LOVE YOU MOM AND DAD