0

Andheri Raat Shayari

रात का हमारी ज़िन्दगी में बहुत महत्व है। हमारी जिंदगी में दिन का समय काम करने के लिए होता है और रात का समय आराम करने के लिए होता हैं। रात के भी सभी के लिए जिंदगी में अलग अलग मायने होतें हैं जैसे किसी के लिए रात सुहानी होती हैं और किसी के लिए अँधेरी रात बहुत जरूरी होती हैं। जब बात होती हैं अँधेरी रात की तो तन्हा लोगों के लिए कुछ पल और समय ऐसा होता हैं जब उन्हें अँधेरी रात की जरूरत होती हैं। अक्सर अँधेरी रात के समय तन्हाई में खोए हुए लोगों को किसी अपने के साथ बिताए हुए उन खास लम्हों की याद आ जाती है। अँधेरी रात में जब किसी की याद आती हैं तो तन्हा दिल उन्हें याद करके उदास हो जाता हैं। उस वक्त कोई और नहीं केवल अँधेरी रात ही तन्हाई में साथ होती हैं। दिन के बाद जब रात होती हैं तो रात ही सुकून देने वाली होती हैं। अँधेरी रात में तन्हा लोग जब अकेले होतें हैं और जब किसी ख़ास को याद करतें हैं तो दिल के दर्द और जज्बात को अँधेरी रात से ही जोड़कर देखतें हैं। अँधेरी रात की बात ही अलग होती हैं। अँधेरी रात ही अकेलेपन के ग़मों और दर्द को बाँट लेती हैं। तन्हाई में जब अंधेरी रात का साथ मिलता हैं तो यह दिल के दर्द को बयां करने के लिए बहुत सुकून भरा होता हैं। यदि आप भी अकेलापन और तन्हा महसूस करतें हैं और अँधेरी रात का साथ आपको बहुत सुकून देता हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है Andheri Raat Shayari in Hindi, 2 Line Andheri Raat Sad Shayari दर्द भरी अँधेरी रात हिंदी शायरी, अँधेरी रात मोटिवेशनल शायरी का कलेक्शन ताकि आप इन अँधेरी रात शायरी को पढ़कर सुकून महसूस कर सकें।

 

Andheri Raat Shayari in Hindi

Andheri Raat Chand aur Ishq Sad Shayari

2 Line Andheri Raat Sad Shayari in Hindi

 

कितने काफिले गुज़रे इन अंधेरी रात में
मगर हमारी तन्हाई को कोई दूर न कर सका

 

अँधेरी रात की गहरायी में तो हर कोई याद करता हैं…….
सुबह के उजाले में जो याद आये मोहब्बत तो उसे कहते हैं

 

बड़ा आराम मुझे रात के अँधेरे में मिलता है,
कोई मुझे इसमें रोता देख नहीं पाता।

 

एक किरन भी तो नहीं ग़म की अंधेरी रात में,
कोई जुगनू कोई तारा कोई आँसू कुछ तो होता।

 

इस अँधेरी रात को ना ही नींद आती है,
और ना ही उसकी कोई खबर !!

 

कितना भी कर ले चाँद से इश्क़,
रात के मुक़द्दर मे अँधियारे ही लिखे हैं.

 

नदामत के चिरागों से बदल जाती हैं तक़दीरें ,
अँधेरी रात के आंसू खुदा से बात करते हैं

 

 

Andheri Raat Love Shayari

 

अँधेरी रात है
पहली मुलाकात है
मेरे महबूब में
कोई तो बात है

 

अंधेरी रात हो,
तारों का साथ हो,
महबूब पास हो
और प्यार की बरसात हो।

 

अब तुम्हारी आँखों की
खूबसूरती का क्या कहूं
अँधेरी रात में दो-दो
चाँद खिले हो जैसे।

 

रात का अँधेरा कुछ कह रहा,
चाँद अपनी चांदनी में बह रहा.
रात का अँधेरा संकेत दे रहा,
चलो सो जाये ये कह रहा

 

मुझे देखकर जो तुम हर बार मुस्कुराती हो,
तो अमावस की रात में भी सवेरा सा लगता है,
और जब रूठ कर तुम दूर चली जाती हो,
तो चांदनी रात में भी अंधेरा सा लगता है।

 

दर्द भरी अँधेरी रात हिंदी शायरी

 

जिन्दगी ने दिए हैं कई सबक
मौत के फरमान के साथ..
अब तो उन्ही के साथ बिताने है,
हमें दिन और ये अंधेरी रात…

 

तन्हाई की यह कुछ ऐसी अजब रात है
तुझसे जुडी हुयी हर याद मेरे साथ है
तड़प रहा है तनहा चाँद बिना चांदनी के
इस अंधेरी रात में आज कुछ और बात है

 

अंधेरी रात का बेहिसाब
फैल गया आंखों का काज़ल
रो रो कर कब तक जिऊं
आखि़र अपनी मोहब्बत को
दुनिया से छुपाकर
आंखों के साथ ये दिल भी रोता है
उस बेवफ़ा के लिए रातों को चीख चीख कर!

 

चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है,
साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है,
सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं,
वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है।

 

अँधेरी राते अक्सर
धोखा दे जाया करती,
चुपके से आकर
नींदे ले जाया करती.

 

अंधेरी रातों का वो ख़बर पूछती है
स्याह रातों का वो सबब पूछती है
कौन बताए ,कौन समझाए उसे
क़ातिल रातों का वो असर पूछती है

 

 

अँधेरी रात मोटिवेशनल शायरी

 

अकेला दीया काफी होता हैं
अंधेरी रातों में राह दिखाने को

 

अँधेरी रात नहीं लेती नाम ढलने का
यही तो वक़्त है सूरज तेरे निकलने का

 

गम की अंधेरी रात में दिल को ना बेक़रार कर
सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतज़ार कर

 

इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।

 

संघर्ष की रात जितनी ज्यादा अँधेरी होती है,
सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।

 


Also visit – Akelapan Hindi Shayari

 

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.