दोस्तों जैसा की सभी को पता हैं की नया साल आने को हैं और नए साल की शुभकामना हम हमारे दोस्तों, सेज सम्बन्धी और अपने प्रियजनों को देते हैं पर इन सभी के बीच व्हाट्सप्प और फेसबुक पर बधाई देना बहुत ही ज्यादा प्रचलन में हैं, इसीलिए आज हम आपसे Happy New Year Status in Hindi का एक बेहतरीन कलेक्शन आपसे शेयर कर रहे हैं ताकि आप अपने चाहने वालो को नए साल की बधाई दे सके और अपने स्टेटस अपडेट कर सकें।
हर साल एक जनवरी को नए साल की शुरुआत होती हैं। इस बार भी एक जनवरी से वर्ष 2023 की शुरुआत होगी और पूरी दुनिया इस नए साल का दोगुने उत्साह के साथ स्वागत करेगी और जश्न मनाएगी। प्रत्येक नव वर्ष के अवसर पर हमारी यही आशा होती हैं की ये साल हमारे और हमारे चाहने वालों के लिए अच्छा हो और बीते वर्ष की गलतियों का आने वाले वर्ष में दोहराएं ना हो। नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता हैं। नए साल के मौके पर लोग नए संकल्प और जीवन को बेहतर बनाने का खुदसे वादा करते हैं। हर नया साल यही सीख देता हैं की जीवन में हमें सदैव बढ़ते रहना चाहिए और पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए। हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता हैं। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं तथा दिल से दुआ करते हैं कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते हैं कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम में आज हम आपके लिए नव वर्ष स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आयें हैं जैसे की Short Nav Varsh Status in Hindi, नए साल के स्टेटस हिंदी में, 2 Line New Year Shayari, Naye Saal Ke Status, New Year Status in Hindi, 2 Line Nav Varsh Shayari & Messages in Hindi Characters, न्यू ईयर स्टेटस और शायरी इमेजेस, नए साल की शुभकामना सन्देश, Nav Varsh Quotes Images, Cute Funny New Year SMS in Hindi for Greeting Cards and amny more.
Happy New Year Status in Hindi | 2 Line Nav Varsh Quotes | न्यू ईयर स्टेटस 2023 शायरी सन्देश
फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।
यहाँ क्लिक करें –
नया साल लाये सुख अपार,
नया साल मुबारक हो आपको बार-बार।
ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।
नया साल आ गया, सोचता हूँ कुछ उपहार दू
जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दू ।
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया,
जीवन का इक और सुनहरा साल गया।
नया दिन, नयी सुबह चलो मनाये एक साथ,
हैं यह नव वर्ष का पर्व दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,
देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं।
सब गमो को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।
Nav Varsh Status in Hindi | Naye Saal Ke Status 2023
Two Line New Year Status for Whatsapp in Hindi
कल, 365 पेज वाली किताब का पहला,
सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।
Click For – New Year Romantic Messages for Wife
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर,
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे ~अहमद फ़राज़
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।
उम्र का एक और साल गया,
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ,
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी ~हफ़ीज़ मेरठी
एक साल गया, एक साल नया हैं आने को,
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।
मुबारक मुबारक नया साल आया,
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया ~अख़्तर शीरानी
ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,
तू फिर से 20 की और मैं 21 का हो जाये
नए साल के इस दौर में, कभी तो ऐसी भी हवा चले
कौन कैसा हैं पता तो चले। हैप्पी न्यू ईयर।
नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा हैं,
जैसे कल से आपकी याद कभी आयेगी ही नही।
उसके साथ जीने का एक साल और दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
2 Line Happy New Year Shayari | 2023 नए साल के स्टेटस हिंदी में
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।
Click For – New Year Romantic Message for Husband
अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन,
साल का सबसे अच्छा दिन हैं।
नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिन होता हैं।
नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।
ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं?
सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।
उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।
जनवरी सपने दिखती हैं और दिसंबर औकात।
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नयी, शाम नयी
वरना इन आँखों ने देखे हैं साल कई।
गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना,
दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।
साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ,
करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।
नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो
वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे,
भगवान “MAHAKAAL” के भक्त हैं, उनके चरणो में नया साल बनाएगे।
Read More – New Year Messages for Parents 2023
सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।
Nice
Happy new years
2023 sayri
Rajniti Shayri