0

Mahakal Attitude Status For Boys And Girls

भगवान शिव को महादेव, भोलेनाथ और महाकाल के नाम से भी जाना जाता हैं। महादेव के अवतारों में महाकाल भी प्रमुख हैं। इन्हे महाकाल इसलिए कहा जाता हैं क्योंकि ये काल का विनाश करने वाले यानि बुरे समय को भी समाप्त करने वाले हैं। जो महादेव की सच्चे मन से भक्ति करतें हैं उन पर महाकाल अपनी कृपा बरसातें हैं। महाकाल की सच्चे मन से भक्ति करने वालों की कमी नहीं हैं। उनका महादेव के प्रति प्रेम और दीवानगी इस कदर देखी जा सकती हैं की महाकाल का नाम सुनते ही उनके भक्त ख़ुशी से झूमने लगतें हैं। महाकाल के दीवाने अपने महाकाल की भक्ति में लीन रहना पसंद करतें हैं और उनके ऐटिटूड में भी महादेव की झलक दिखाई देती हैं। इस पोस्ट में हमने महादेव के दीवानों के लिए महाकाल ऐटिटूड हिंदी स्टेटस, Mahakal Deewangi Shayari in Hindi प्रस्तुत किये हैं। अगर आप भी महाकाल के दीवाने हैं तो आपको यह Mahakal Attitude Status for Boys and Girls, Mahakal Bhakt Attitude Shayari बहुत पसंद आएंगे आप इन्हे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हैं।

Mahakal Attitude Status For Boys And Girls

Mahakal Attitude Status for Boys

Mahakal Attitude Status For Boys

 

डर नहीं मुझे किसी भी काल का,
लाडला जो ठहरा मै, महाकाल का।

 

हम महाकाल की मोज में
और दुनिया लगी है हमारी खोज में

 

हम तो चेले भी उनके हैं,
जिनका कोई गुरु नहीं था।

 

अंदाज हमारे कुछ निराले हैं
क्योंकि हम महाकाल के दीवाने हैं !

 

अंगार नहीं फौलाद है हम
बाबा शिव के दास है हम ॐ नमः शिवाय

 

ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !

 

खौफ फैला देना नाम का कोई पूछे तो
कह देना भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

 

गर्म मिजाज मेरा गर्म है रक्त
कह लो मुझे रावण, भोलेनाथ का मैं भक्त

 

भोले के सिवा ना कोई आस, ना कोई पास
भोले के साथ अपुन की Life बिंदास

 

कमाई नही जितनी उससे ज्यादा खर्चा है,
भक्त हूँ महादेव का इस बात की चर्चा है।

 

ना बादशाह बनना है ना मशहूर होना है
मुझे बस भोले तेरे इशक़ में चूर चूर होना है
जय महाकाल

 

कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर मरा नही करते
महाकाल के दिवाने किसी के बाप से डरा नही करते

 

लगाके दौलत मे आग हमने ये शौक पाले है
कोई पुछे तो कह देना हम महाकल के दीवाने है

 

जिसके इशारों पर दुनिया नाचे उसके चेले है हम,
हमारे साथ महादेव है कौन से अकेले है हम।
हर हर महादेव

 

माना कि धरती के नक़्शे में तादात हमारी कम है
महाकाल के भक्त हैं क्या इतना गौरव कम है

 

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता।
जय महाकाल

 

माथे का तिलक कभी हटेगा नही,और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।

 

किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता
महाकाल ही मेरी मंजिल और महाकाल ही मेरा रास्ता

 

महाकाल भक्त किसी से नाराज़ नही होते
बस ख़ास से आम कर देतें हैं जय श्री महाकाल

 

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं।

 

हम महाकाल के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।।।

 

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

 

भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला किसी दिन
अपने पे आ गया अगर मैं पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला

 

हम महाकाल के भक्त हैं,हम भले ही थोड़ी देर से आते हैं,
पर जब भी आते है तब जोरों शोरों से आते हैं जय महाकाल

 

किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।

 


Click for –


 

एक ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है हालात कैसे भी हो
फिर भी जुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है !!

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

 

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है
बस वहीँ से महादेव के दीवानो की बादशाही शुरू होती है !

 

मौत का डर उनको लगता हैं, जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग हैं।

 

हालात के साथ वो बदलते है जो कमजोर होते है,
हम शिवभक्त है साहब पूरे के पूरे हालात को ही बदल कर रख देते है

 

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त बस जिस
महफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना।

 

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम, तलवार हमारी रानी है,
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी है!

 

हम भोले के भक्त है जनाब किरदार में हमारे भोलापन है ये हम मानते है
पर याद ये भी रखना जनाब जरूर पड़ने पर ताण्डव करना भी हम जानते है

 

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने, जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं।

 

यह कलयुग हैं, यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता हैं,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं, ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।

 


Check this – Shiv Parvati Love Quotes in Hindi


 

Mahakal Attitude Status For Girls

Mahakal Attitude Status for Girls

 

मोहब्बत का तो हमें पता नहीं,
पर दिल्लगी सिर्फ महाकाल से है !

 

लडको की मोहब्बत से दूर रहती हूं
इसलिए मैं महाकाल के नशे में चूर रहती हूँ

 

कहते हैं लोग कि मैं बावली हूँ उन्हें
क्या पता कि मैं मेरे बाबा महाकाल की लाड़ली हूँ !

 

मेरी दुनिया मेरे महाकाल, मेरा शहर मेरे महाकाल,
एक बार जोर से बोलो जयश्री महाकाल !

 

लोगो की खुशी की वजह लाखो होगी,
मेरे मुस्कुराने की वजह मेरा महाकाल है !

 

जिसके आगे झुका सारा संसार है,
वही सारी दुनिया के पालनहार मेरे महाकाल है !

 

पागल सी बच्ची हूँ , पर दिल से सच्ची हूँ
थोड़ी सी आवारी हूँ पर महादेव तेरी ही दीवानी हूँ..!

 

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर महाकाल
अदायें लाख तेरी, बेताब दिल बस एक हें मेरा..!

 

पहचान बताना हमारी आदत नहीं लोग चेहरा
देख के ही कह देते है ये तो बाबा महाकाल की दीवानी है !

 

आजकल लोग मुझसे पूछते है इतना खुश क्यों रहती है
मैं हँस कर बोलती हूं महाकाल की भक्ति में लीन हूँ।

 

चाहत मेरी ये नहीं कि मैं किसी की दिल का खास बनूँ,
मेरी चाहत तो ये है कि मैं महाकाल के चरणों की दास बनूँ !

 

चल रही हूँ धूप में पर सिर पर महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाबा बाकी तो सारी दुनिया मोह माया हैं !

 

मौत को मुट्ठी में रखती हूँ ,अपनी हर सांस को महादेव के नाम रखती हूँ,
महांकाल की भक्त हूँ दिल मे सुलगता हुआ श्मशान रखती हूँ..!

 


देखिए – Mahadev Motivational Quotes in Hindi

 

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.