पैसा आज के इस दौर में जैसे सब कुछ ही हो गया हो | पैसे की माया इतनी बढ़ गयी है की ऐसा लगता है जैसे मानों पैसे से हर काम करवाना आसान हो गया है| पैसा है तो सारे काम बनते जायेंगे वरना कुछ भी नहीं | चंद रुपयों के लिए कोई इंसान कोई भी गलत काम करने को राज़ी हो जाता है तो कोई लक्ज़री जीवन जीने के लिए पैसे चाहता है, तो कोई अपने परिवार को सारे सुख देना चाहता है| पैसो की जरुरत हर किसी की भले ही अलग अलग हो लेकिन जरुरत सभी को है|
कलयुग के दौर की बात करे तो पैसो के लिए लोग अपने ईमान, अपना ज़मीर बेच देते है| हर वो काम कर देते है जो उन्हें कभी नहीं करना चाहिए | जिसके पास ज्यादा पैसे है उसमे इतना घमंड आ गया है की उसको अपने से बड़े छोटे कोई दिखाई नहीं देते और वो बस अहम् में रहता है| कई जगह तो पैसो बिना रिश्तेदार परिवार वाले भी साथ छोड़ देते है|
ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल शायरी पैसो पर उनके लिए जो जी-तोड़ मेहनत करके पैसे कमाना चाहते है, ये पैसा शायरी उन्हें जरूर प्रेरित करेगी और कुछ ऐसी पैसे पर शायरी भी है जो लोगो के घमंड को जाहिर करती है| रुपया शायरी हिंदी भाषा में उनके लिए जिनके दोस्त, परिवार वाले ढेरो रूपये आने के बाद बदल गए | मनी कोट्स व्हाट्सप्प स्टेटस इमेजेज के लिए
Rupya Paisa Shayari | Money Quotes in Hindi
Paisa Rupya Shayari
सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं,
मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए
See – Shani, Money and Dushmani Status
Paisa Shayari
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं…
Sad But True Lines on Wallet Paisa
इंसान की अकड़ तो वाजिब हैं जनाब…..
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं
Side Effects of Money
भाई ने भाई को और
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया
इतना बड़ा हो गया ये पैसा
की इसके लिए सभी
अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया
Ego Shayari on Paisa
दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के…
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने
Hindi Status on Money
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
Images Shayari On Paisa
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर…नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर… भूख नही,
पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर… सुन्दरता नही,
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं… सुकून नही
Kagaz ke Tukde Shayari
मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए…
Motivational Lines on Money Paisa
जब पढ़ने नहीं दिया
हमे इस ज़माने ने
तो लगादी पूरी ताकत अपनी
हमने पैसा कमाने में
Paisa Quotes in Hindi
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता हैं….
पर इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता हैं
Check – Awesome Motivational Lines Quote in Hindi
Paise sab kuch khreed sakta hai mere dost
Right 👍👍
लोग कहते है, की पैसा सबकुछ नहीं है,
लेकिन यह केवल कहानियों और किताबो में अच्छा लगता है ।
My life ruls
correct
गुस्से से दुनिया तबाह हो सकती है लेकिन प्यार से सुधर भी सकती है
Great sir ji har ek shayri real life pe hai
Nice sir
Aapne photo ke madhyam se bahut achha tarika se btaya hai