दोस्तों आज हम हमसे पटेल समाज और पटेल जाती के लोगो से सम्बंधित एक बेहतरीन कलेक्शन Patel Status आपसे शेयर करने जा रहे हैं जो की खास तौर पर पटेल समाज और पटेल जाती के लड़के और लड़कियों के रौब और रुतबे पर आधारित हैं, आशा करते हैं ये कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको ये जानकारी देना चाहेंगे की असल में पटेल एक उपनाम (सर नेम) हैं, जो पाटीदार समाज के लोग रखते हैं। पाटी का अर्थ “भूमि” और दार का “धारक” होता हैं। पाटीदार समाज के लोग कृषि व्यवसाय से ज्यादा जुड़े हुए हैं इसलिए खेती करना इनका प्रमुख व्यवसाय हैं। वैसे तो पाटीदार समाज के लोग पुरे भारत में और दुनिया भर में निवास करते हैं पर फिर भी मुख्य रूप से ये गुजरात और राजस्थान में निवास करने वाली जाति हैं। पाटीदार की उत्पत्ति कुणबी से हुई है जो कि किसान जाति है। मराठा राज के अंतिम दिनों में कणबी को उनके मराठी और गुजराती भाषा दोनों भाषा के ज्ञान के कारण राजस्व संग्रह का कार्य दिया जाता था। इसी समय उन्हें देसाई और पटेल पदवी दी गई। राजस्व संग्रह का कार्य करके इन्होने जमीने प्राप्त कर्ली और कृषि कार्य शुरू कर दिया, और ऐसे व्यक्तियों को सामूहिक रूप से “पाटीदार” कहा जाने लगा। आज के दौर में पाटीदार समाज ना सिर्फ कृषि व्यवसाय में, अपितु अन्य क्षेत्रों में भी अग्रिम हैं। भारत के स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल को कौन नहीं जनता, वे अपने समय में भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष के नाम से भी जाने जाते थे और भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।
आज यहाँ हम आपसे पटेल समाज और पटेल जाती से संभंधित संपूर्ण संग्रह शेयर कर रहे जिसमे आपको सभी प्रकार के पटेल व्हाट्सप्प स्टेटस मिलेंगे जी की दो लाइन में पटेल शायरी हिंदी भाषा में, अकड़ वाले स्टेटस लड़को के लिए, Two Line High Attitude Patel Status in Hindi for Whatsapp, Facebook & Instagram, दमदार पटेल स्टेटस, ऐटिटूड वाली पटेल शायरी, पटेल कोट्स इमेजेस, Full Akad Dadagiri or Bhaigiri wali Patel Shayari for Boys, Short Attitude Patel Quotes in Hindi Language with Images and many more.
High Attitude Patel Status in Hindi | पटेल स्टेटस & शायरी

जैसे शेर की आहट जंगल हिला देती हैं,
वैसे ही पटेल के स्टेटस लोगो की औकात दिखा देती हैं।
जरूर देखिये –
अगर तुम्हे लगता हैं की गलत हैं हम,
तो सही कहा, क्युकी पटेल बॉयज अलग हैं हम।
वक़्त बदलता हैं, पर पटेल का रक्त नहीं।
पटेल की ताकत से पूरा ब्रह्ममाड डोलता हैं,
ये हम नहीं हमारा इतिहास बोलता हैं।
हम लड़कियों से नही लडकियां हमसे हैं। #Patel Boy
नफरत भी पटेल हैसियत देखकर करते हैं
प्यार तो बहुत दूर की बात हैं।
वादा करके भुल जाये ऐसा तेरा यार नहीं
ये पटेल का दिल हैं, कोई दिल्ली की सरकार नहीं।
देसी look में देसी छोरा मुछ मरोड़ी गले में टोरा,
आँख खोल के देख बावली, यार तेरा ये पटेल का छोरा।
पगले शेरनी की भूख, ओर पटेल का लुक दोनो ही जान लेवा हैं।
2 Line Patel Shayari in Hindi | पटेल कोट्स हिंदी में

ख़ामोशी पर मत जाओ साहब,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती हैं। – by Patel Boys
Read More – सुन पगली स्टेटस | किंग स्टेटस
मुझे कुछ हो गया तो इस दुनिया में कोई नहीं रोयेगा,
अगर तुझे कुछ हो गया तो पूरी दुनिया को रुलाऊंगा। पटेल
जंगल में शेर और रस्ते में पटेल से बचकर रहना,
क्युकी शेर सिर्फ फाड़ते हैं, और पटेल ज़िंदा गाड़ते हैं।
तू टोपर क्लास की, मैं लोफर में आता हूँ,
तू Sweet Attitude वाली और मैं बिगड़ा पटेल कहलाता हूँ।
हमसे औकात की बात मत कर पगली,
अरे हम तो न्यूज़ भी डी. जे. पे सुनते हैं। #Patel Boy
अभी तो जरा वक़्त हैं उनका, हमें आजमाने दो उनको,
रो रो कर पुकारेंगें हमे, जरा हमारा वक़्त तो आने दो।
काटे होंगै तुमने हजारों सर, पर कभी हमारी गरदन पे तलवार रख के देखों
आपकी तलवार भी ड़र के बोलेगी आतो बाप patel छे।
पटेल हैं हम, जब हम आते हैं तो स्वागत बाद में, एलान पहले किया जाता हैं।
खेत में साँप का, खानदान में बाप का,
सिलाई मे नाप का, और फेसबुक पर पटेल भाई का बङा ही धमाका हैं।
Full Akad Patel Attitude Status in Hindi | दो लाइन में पटेल शायरी

पहले भी पटेल थे, कल भी पटेल ही रहेंगे,
ना हमारी कोई जगह ले सकेगा, ना हम उसे अपनी जगह लेने देंगे।
हमसे हमारी ओकात पूछ बैठे हैं तो, आज उनको भी बता देते हैं हमवो पटेल हैं
जिनका नाम सुनकर बंदूके भी रीवर्स फायर कर देती हैं। – पटेल
तेरा नसीब अच्छा हैं, कि तुझे मेरे Status और DP देखने को मिल रहे हैं
हमारे Block List वाले तड़प रहे हैं इन्हें देखने के लिए। #Patel Boy
पटेल से पंगा मत लेना क्योंकि,
जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते हैं, उन तूफानों में तो “पटेल”कपड़े सुखाते हैं।
ऐसा होगा या वैसा होगा, ना जाने कैसा होगा,
ज्यादा सोच मत पगली तेरे सपनो का राजकुमार #Patel Boyजैसा होगा।
ये इश्क़ करना छोड दिया मैंने दोस्तों,
वरना आज भी पलट के देख लूँ तो लडकियाँ सोमवार के व्रत शुरू कर देतीं हैं।
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे
शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम, आँधी से कोई कह दे कि अपनी औक़ात में रहे।
कान खोल के सुन लो दुनियाँ वालो, तुम्हारी नोटंकी तुम्हारे मोहल्ले में ही रखना,
हमारे शहर में तो पटेलगीरी चलती हैं। #जय सरदार।
हमारे पटेल होने का अंदाजा तू क्या लगाएगी पगली,
हम जब गांव से भी गुजरते हैं तो लडकियां भी कहती हैं भाड़ में गया काम, पटेल साहब राम राम।
चेक करें – भूमिहार स्टेटस | नवाबी स्टेटस | यादव स्टेटस
जंगल में शेर और रस्ते में पटेल से बचकर रहना,
क्युकी शेर सिर्फ फाड़ते हैं, और पटेल ज़िंदा गाड़ते हैं।
Thank
Awesome 🤩
Nice
Gjb
Super status and very nice
Ooooooooooooooo bahi shab
patel ki yari or sher ki sabari nashib balo ko milti hai
Nice bhai ji
Baapji
“बातों # ko teri ;
Tum भुला # na sakoge !
बंदा # hoon बिंदास patel !
Koi पटा # na sake !
Bhai jabardast h
Nice
Very nice
Tadko Tape etle talav khali ne patel tape etle Medan khali
Cool content bhai
Koi ye patel ni aukat puchavi nahi naitar bhagwan pachi aavse pela patel avvse faduuuu
Jabardast
Ha mara patel virlaooo ha mojjj ha
Patel ki jhalak sabse alag
very nice
K A T I L
Nice 👍👍👍👍👍👍👍
Nice status
Very super
Gjb
Patel se dostee kar lo to jannat mil jayengi
Magar dushmanee kiyee to chhupane ke lie pooree duni kam pad jayegi
Sacchi vaat. Dosti dil se, dushmani dil ki gherai se
Super
Yaara Da Yaar
Very fabulous
kya baat hai
Super
Osm bro