3

Sai Baba Status in Hindi

दोस्तों आज हम हमारे इस आर्टिकल में साई बाबा के भक्तों के लिए Sai Baba Status in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन आपसे शेयर करने जा रहे हैं जो की आपको बेहद पसंद आएगा।

साईं बाबा स्टेटससाईं बाबा का जन्म 1838 शिरडी में हुआ था वह एक फ़क़ीर गुरु व योगी थे। सांईं बाबा के पिता का नाम परशुराम भुसारी और माता का नाम अनुसूया था जिन्हें गोविंद भाऊ और देवकी अम्मा भी कहा जाता था। इनके भक्तो ने इन्हे भगवान् का दर्जा दे दिया था। 15 अक्टूबर 1918 (दशहरे के दिन) को बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी। उन्होंने दुनिया छोड़ने का संकेत पहले ही दे दिया था, उनका कहना था कि दशहरा धरती से विदा होने के लिए सबसे अच्छा दिन है। वे साधारण लोगों के बीच रहकर ही साधारण जीवन जीना पसंद करते थे। उन्होंने प्रेम, क्षमा, दुसरो की सहायता, दान, संयम, आत्मिक शांति, भगवान ओर गुरु के लिए समर्पण की नैतिक शिक्षा दी। माना जाता हैं साई बाबा ने जीवन भर जरुरत मंदों की सेवा की जिसे लोग चमत्कार भी कहते हैं। बाबा की सेवा में कोई दिखावा नहीं था पर उनके नेक कामों ने हर किसी के दिल में उनके लिए श्रद्धा भाव जाग्रत किये। उनका आदर्श वाक्य था “सबका मालिक एक”। मुस्लिम ओर हिन्दू दोनों ही उनके जीवन काल में ओर उसके बाद भी उनका सम्मान करते हैं। माना जाता हैं साई बाबा के लिए परमात्मा एक थे, जिस वजह से वो मंदिरों में अल्लाह के बारे में गाते थे और मस्जिदों में भजन सुनाते थे। उनके बारे में कई किस्से मशहूर हैं जो आस्था का विषय हैं और आज भी लोग अगर उनसे दिल से किसी चीज के लिए प्रार्थना करते हैं तो वह जरूर पूरा होती हैं। आज के समय का इनका सबसे बड़ा मंदिर में शिरडी में स्थित हैं। हर साल शिरडी में लाखों भक्तों की भीड़ जिस प्रकार जुटती हैं आप अंदाजा लगा सकते हैं की साई बाबा की महिमा कितनी अपरम्पार हैं। भक्तों को विश्वास हैं की जो भी साईं बाबा के ऊपर विश्वास करता हैं, बाबा उसका कल्याण जरूर करते हैं।

दोस्तों यहाँ आपको सभी प्रकार के साई स्टेटस मिलेंगे जैसे की Sai Baba Status for Whatsapp in Hindi Language, इंस्पिरेशनल शिरडी वाले साई बाबा स्टेटस हिंदी में व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए, मोटिवेशनल साईनाथ शायरी दो लाइन में, Short Sainath Shayari Quotes in Hindi Fonts, Devotional Sai Baba SMS Hindi, Sai Baba Blessings in Hindi, भक्ति भाव से भरे साईं के सुविचार और अनमोल वचन हिंदी में इत्यादि।

Shirdi Sai Baba Status in Hindi 2 Line for Whatsapp & Facebook

Sai Baba Status in Hindi

Sai Baba Status in Hindi for Whatsapp & Fb Friends Group

 

बोलो सुबह शाम साईं का नाम,
बन जायेंगे बंदे सारे बिगड़े काम।

 


 

यहाँ क्लिक करें –

 


 

जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा।

 


 

साई कहते हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर हैं।

 


 

गर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति।

 


 

साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम।

 


 

आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,
साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों, की जानवर से इंसान हो जाएँ।

 


 

साईं तेरे रूप हज़ार, दे दो दर्शन बारम्बार ।।

 


 

जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।

 


 

करता हूँ फ़रियाद “साईं” बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना।

 


 

 

साई बाबा कोट्स और अनमोल विचार | Sainath Status in Hindi

साई बाबा अनमोल विचार

साई बाबा अनमोल विचार हिंदी भाषा में

 

सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना, सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।

 


 

चेक करें – माँ दुर्गा कोट्स | अन्न की बर्बादी पर स्लोगन्स

 


 

कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ, वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं।

 


 

शिरडी वाले साईं बाबा, तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली,
लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं, बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी।

 


 

जो कोई सुनता साईं बाबा के वचन, जीवन को करते प्रभु पर समर्पण,
जो भी करता अपने साईं से सच्चा प्यार, रहती सदा जीवन में सुख की बहार।

 


 

जो कुछ मिला हैं तुझे तेरा करम हैं, तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम हैं,
ये तो विधाता की खींची लकीर हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं।

 


 

तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा, जो तेरा हो नहीं सकता।

 


 

जो करता विश्वास तुम पर बाबा, आता शरण में जब कोई आपकी बाबा,
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर, फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर।

 


 

तुम बिन जीवन जहर हैं साईं, तेरा नाम ही हैं बाबा मेरी कमाई,
बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो।

 


 

साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु, मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा, तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा।

 


 

दीवाने तेरे लाखों बाबा, पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों, पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।

 


 

छू जाते हो मुझे कितनी ही बार, ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया ना जाने फिर फिर क्यों कहती हैं, के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम।

 


 

 

शिरडी वाले साई बाबा स्टेटस हिंदी में

Sai Baba Status for Whatsapp

Sai Baba Status for Whatsapp in Hindi Lyrics

 

मेरे साईं मुझ पर रहम करना, बच्चों का अपने आप भरण करना,
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम, निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम।

 


 

जरूर देखियें – मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग इमेजेस

 


 

जिन आँखों में साईं बस जायेंगे उन आँखों में अश्क कहाँ से आयेंगे,
साईं नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास आ जाते हैं झट से अपने बच्चों के वो पास।

 


 

जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैं, राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हैं,
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो, जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हैं।

 


 

ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना आँसू बहाने को जी चाहता हैं,
लिँखू तो क्या लिखू सांई तेरी याद में, बस तेरे पास आने को जी चाहता हैं।

 


 

साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं, शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैं
दुनियाँ वाले क्या जाने, की मेरा मेरे साई से ये रिश्ता कितना पुराना हैं।

 


 

जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज हैं उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जाएगा, एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो।

 


 

किसी ने पूछा कि “उम्र” और “जिन्दगी” में क्या फर्क हैं ? बहुत सुन्दर जवाब,
जो बाबाजी के बिना बीती वो “उम्र” और जो बाबाजी के साथ बीती वो “जिन्दगी”।

 


 

मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं, उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं, पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब पर वारा हैं।

 


 

आखें सुनी मन रोता हैं, बाबा हमारा क्यों सोता हैं, खोल के आखें देख ले बाबा तेरे बिना यहाँ क्या होता हैं
लौट के आजा साईं हमारे, अपनी आखें खोलो, साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो।

 


 

बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में, बाबा जी आता जाता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र भूमी पर
बाबा जी जो भी सेवा हो मेरी लगा देना, बस अपने चरणों का दास बना कर शिरीडी में रख लेना।

 


 

दुःख हो या फिर सुख हो, सांई जी को हमेशा याद करो, सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही फरियाद किया करो,
चिन्ता चिता समान हैं, चिंता में ना अपना समय बरबाद करो, कैसे भी हो हालात सांई जी पर ही विश्वास करो।

 


 

Click For –

 

 

Share This

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.