0

Sawan Somvaar Status & Shayari

सावन हरियाली के साथ भगवान शंकर की विशेष आराधना का भी प्रतीक होता है। सावन के महीने में लोग शिव मन्दिर जाकर उनका अभिषेक करते हैं। उन्हें बेलपत्र, फल-फूल आदि अर्पित किये जाते हैं। सावन सोमवार एक ऐसा त्यौहार है जो भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण है। सावन इसलिए ख़ास होता हैं क्योंकि इस मास में भगवान् शिव की मन से आराधना करने पर भगवान् शिव उस भक्त के सारे दुखो का नाश करतें हैं। भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता हैं क्योंकि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती हैं। हम आपके लिए लाए हैं भगवान् शिव और सावन महीने से जुड़ी कुछ शायरी और स्टेटस  इनके माध्यम से आप अपने परिवार के लोगो, दोस्तों को सावन की बधाई या शुभकामनाएँ दे सकते है।

 

Sawan Somvaar Status & Shayari in Hindi

Happy Sawan Shayari

 

2 line sawan somvaar status in Hindi

 

 

सारे दुख, सारे कष्ट, सारे रोग भाग जाते है
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते है।
हैप्पी सावन

 


 

खेतों में फसल और बागों में चिड़ियां चहकती है
सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा बरसती है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

शिव के जलाभिषेक से हो जाते हैं पूर्ण काम
सावन में भोले बाबा मिलते अपने निज धाम। ।

 


 

माथे पर चंदन लगाकर हो गया मैं तैयार
अबकी सावन में व्रत रहूँगा हर सोमवार।

 


 

जो सावन में भोले के धाम आता है
उसका बिगड़ा काम बन जाता है। ।

 


 

सावन में मन मयूर बन नाच जाता है
भोले बाबा जब भी सोमवार आता है। ।

 


 

पड़ गए झूले सावन रुत छाई है
भोले के दरबार देखो भक्तों की भीड़ आई है। ।

 


 

सारा जहां है जिसका दीवाना
सावन भी हो गया भोले का दीवाना। ।

 


 

दिन सोमवार बड़ा ही प्यारा है
हारे हुए इंसान का महादेव ही सहारा है।
हर हर महादेव।

 


 

मंदिर में बड़ी लम्बी लम्बी कतार है
देखते जाओ यह तो सावन के महीने का त्यौहार है
हर हर महादेव।

 


 

मंदिर में घंटियों का आज शोर है
लगता है आज फिर भोलेनाथ का
दिन सावन सोमवार का जोर है।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

 


 

Sawan Month Shayari  in Hindi

Sawan ka mahina Shayari

 

सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है
सावन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

 


 

देखो आया सावन का त्यौहार
संग में लाया खुशियां अपार
अपने भोले बाबा को
मैं मनाऊं बारंबार। ।

 


 

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हैप्पी सावन सोमवार

 


 

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
हैप्पी सावन सोमवार…

 


 

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया..
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…

 


 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हैप्पी सावन सोमवार..

 


 

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन माह की शुभकामनाएं।

 


 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

 


 

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
Wish You Happy Sawan 2023

 


 

sawan Somvaar Status Shayari

 

मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महाकाल पर चढ़ाया भस्म लगाकर तो देखो,
जिंदगी के गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुकाकर तो देखो,
Happy Sawan 2023

 


 

सावन का यह हर सोमवार
जीवन में लाये खुशियां अपार
महादेव आये आपके द्वारा
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

 


 

आज है सावन सोमवार,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 


 

देख नजारा इस मौसम का,
ये मन को कितना भाता है,
जहां मेरे महाकाल पर बरसने को
खुद सावन चला आता है।
हर हर महादेव

 


 

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार।
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
हैप्पी सावन सोमवार

 


Also visit – Bholenath Shiv Shankar Status


 

 

Share This

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.