घर की सारी परेशानियों को वो खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता, इसलिए वो छुप के रो लेता है।
~ Chandra Prakash Mishra
Home » Father
दोस्तों आज हम आपसे बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले कलेक्शन के साथ Maa Baap Status शेयर पिता एक उम्मीद है, एक आस है पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है पिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी है पिता ज़मीर है पिता जागीर है – संदीप कुमार सिंह A father is the most important person in our life because a father can be a mentor, a friend, a guide and much more. Remember, how he used to hold our hands and take us to the rallies. It is never easy
Father
Maa Baap Status
पिता आंसू दिखा नहीं सकता
वो पिता अपना सब कुछ कुर्बान कर देता है
पिता पर खूबसूरत कविता
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है
उसके दिल में दफन कई मर्म हैं।
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,
बचपन में खुश करने वाला खिलौना है
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है।
सबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी है
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है
इसी से तो माँ और बच्चों की पहचान है।
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है,
कहने को सब ऊपर वाला देता है
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर है।Happy New Year Wishes for Father from Children
Happy New Year Shayari for Papa