✝ Good Friday Quotes in Hindi ✝

Heart Touching Good Friday Status about Jesus (Yeshu)
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई…!

Happy Good Friday Quotes in Hindi | गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
अगर प्रभु नहीं है तो उसका जिक्र क्यों…! और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्यों…! गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा,
उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम में दिलचस्पी लेना बंध कर देगी…
Check – Easter Sunday Wishes and Quotes
✝ Good Friday Shayari in Hindi ✝
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिखवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
Happy Good Friday Blessing Wishes
जो बिगड़ी गाडियाँ सुधारे – वो मैकेनिक,
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर,
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर,
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को सँवारे – वो परमात्मा…
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हो

गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम,
प्रभु के लिए सारे फूल है हम,
इन्ही फूलों को बचाने, बघिचे को सजाने,
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया,
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पड़ाया….
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया!!
Good Friday ki Shubkamnaye!
See –