Eid Mubarak Shayari and Status in Hindi

Eid Mubarak Wishes in Hindi
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारें मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आप सबको हमारी तरफ सेईद मुबारक
उठा दो दोस्तो इस दुश्मनी को महफ़िल से
शिकायतों के भुलाने को ईद आई है
या खुदा! अपनी रहमतों से सबके दिलों को नेक कर दे
इस ईद पर मेरे मुल्क के लोगों को फिर से एक कर दे
ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा है
See – Eid Love Shayari
Eid Mubarak Status in Hindi

Eid Mubarak Shayari in Hindi
खुशी चारों तरफ फैले, कलुषता द्वेष खो जाए
अमन का चाँद धरती पर, नई उम्मीद बो जाए
ईद मुबारक
बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती हैईद की हार्दिक शुभकामनाएं
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई हैईद मुबारक
जिंदगी का सफर बड़ा हसीन लगता है
ये ईद का त्योहार बड़ा ही रंगीन लगता है..!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए..!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
आसमान से चलकर चाँद आया है
खुशी का माहौल हर दिल मे समाया है
मुद्दत के बाद ईद का दिन आया हैईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
Check –
I love My moon