Sad Eid Shayari and Sad Love Status in Hindi

Sad Eid Shayari, Missing Something
ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन
इक उदासी भी साथ लाती है
ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के
जाने किस किस की याद आती है~फ़रहत एहसास
किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन
फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन
अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा
तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
~ ZafarIqbal
सारी दुनियाँ मैं ईद है,
लेकिन हमारा चाँद आज भी गुम है
अब तुम्हारे बिना ईद कैसे हो..!
चाँद ही तो दिखा है, तुम तो नही
Check – Eid Love Shayari and Status
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
गरीब माँ अपने बच्चों को बड़े प्यार से यूँ मनाती है
फिर बना लेंगे नए कपडे यह ईद तो हर साल आती है
ना किसी का दीदार हुआ, ना किसी के गले मिले
कैसी खामोश ईद थी, जो आई और चली गई
ईद का दिन है और हम तुमसे दूर बैठे हैं
सितारों तुम क्यों खामोश हो, हम तो मजबूर बैठे हैं।
ईद आए तुम ना आए
क्या मजा है इस ईद का
ईद ही तो नाम है
एक दुसरे की दीद का।
ईद आ गई कोई मेरे
चांद को बुला दो
बेजान पड़ी हूं एक अरसे से
मुझे मेरी जान से मिला दो..!
ख्वाहिश उनसे मोहब्बत
की है कोई पूरी करा दो
मेरी आज की ईद उनस
मुकम्मल करवा दो..!
तुम दरवाजे पे कभी दस्तक न देना
कुछ आहटों में उम्मीद होनी चाहिए!
क्यूँ हो ये रिवाज इतने पकवानों का
गरीब के घर भी तो ईद होनी चाहिए!
Visit –